डकैतों के नाम पर ‘चौथ’ का आतंक, 13 साल बाद आरोपी को जेल

Report By : संजय साहू चित्रकूट

चित्रकूट : जिले में ठेकेदारों के बीच लंबे समय तक दहशत का पर्याय बना ‘चौथ वसूली’ का मामला आखिरकार 13 साल बाद अपने अंजाम तक पहुंच गया। डकैतों के नाम पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में विशेष न्यायालय ने आरोपी भगवानदास पटेल को दोषी करार देते हुए तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने आरोपी पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

यह मामला वर्ष 2012-13 का है। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी भाजपा नेता और निर्माण ठेकेदार रविप्रकाश त्रिपाठी ने 5 जनवरी 2013 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार वह ग्राम घुरेटनपुर में मंडी समिति बांदा से संबद्ध गल्ला मंडी का निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी दौरान घुरेटनपुर निवासी भगवानदास पटेल और कुख्यात दस्यु सरगना स्वदेश पटेल उर्फ बलखड़िया ने मोबाइल फोन के जरिए धमकियां देना शुरू कर दिया।

आरोपियों ने ठेकेदार से निर्माण लागत का पांच प्रतिशत, यानी करीब 10 लाख रुपये ‘चौथ’ के रूप में मांगते हुए साफ शब्दों में कहा कि यदि रकम नहीं दी गई तो जान से मार दिया जाएगा। धमकियों में यह तक कहा गया कि यहां से ठेकेदारों की लाशें ही जाएंगी। आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पार्टनर सुरेश पांडेय को भी फोन कर डराया-धमकाया, जिससे निर्माण कार्य रुक गया। बाद में भगवानदास पटेल खुद निर्माण स्थल पर पहुंचा और चेतावनी दी कि अगर काम बंद नहीं किया गया तो बलखड़िया गैंग के साथ हमला किया जाएगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर निर्माण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की और कार्य को पूरा कराया। विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। बाद के वर्षों में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दस्यु सरगना बलखड़िया मारा गया, जबकि भगवानदास पटेल के खिलाफ मामला न्यायालय में चलता रहा।

शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश नीरज श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी भगवानदास पटेल को दोषी ठहराया। अदालत ने उसे तीन वर्ष सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि डकैतों के नाम पर रंगदारी और दहशत फैलाने वालों को कानून के तहत बख्शा नहीं जाएगा।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button