*आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन*
आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुबह 11 बजे शुरू हुआ* । जनपद इटावा में इस *वर्चुअल संबोधन को सुनने के लिए प्रत्येक विधानसभा स्तर पर तैयारी की गई* थी।
जनपद की *सदर विधानसभा में प्रोग्राम तलैया मैदान* में , *भर्थना विधानसभा का प्रोग्राम बकेवर में जय दुर्गे गेस्ट हाउस* में तथा *जसवंतनगर विधानसभा का प्रोग्राम NH2 मलाजनी स्थित फौजी होटल* पर होना तय हुआ था।
कार्यक्रम में पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधन दिया। उनके बाद प्रधानमंत्री ने अपना उद्बोधन शुरू किया तो भाजपाइयों ने जय-जय श्रीराम के उद्घोष लगाए। कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी स्थानों पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता एकत्र होने शुरू हो गए थे।
प्रधानमंत्री तमाम विषयों पर अपनी बात कहते नजर आए और नेता व कार्यकर्ता उनकी हर बात को ध्यान से सुनते हुए उत्साहित दिखे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर देश की देवतुल्य जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के संबोधन को *जसवंतनगर विधानसभा में मलाजनी स्थित फ़ौजी होटल पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा , इटावा लोकसभा सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया जी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत प्रत्याशी विवेक शाक्य ‘गुड्डू’* के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधुओं ने सुना ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सदर विधानसभा प्रत्याशी सरिता भदौरिया, जसवंतनगर विधानसभा प्रत्याशी विवेक शाक्य ‘गुड्डू’, भर्थना विधानसभा प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मुकेश यादव, सतेंद्र राजपूत, दीपक शाक्य, राजबहादुर यादव, जनपद के समस्त मण्डल अध्यक्षगण, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।