उत्तराखंड: कल 4 जिलों के एक लाख कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैलियों के जरिए संबोधित करेंगे पीएम मोदी

उत्तराखंड चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है. उत्तराखंड विधानसभा के लिए पीएम मोदी चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. ये सभी रैलियां वर्चुअली आयोजित की जाएंगी.

पीएम इन चुनावी रैलियों का आगाज करेंगे.  शुक्रवार को प्रधानमंत्री उत्तराखंड के 4 जिलों के एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगे.इन रैलियों के उत्तराखंड के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में आयोजित होने की जानकारी मिली है.

उत्तराखंड में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिये 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होनी है. ऐसे में तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. यह भी उल्लेखनीय है कि कोरोना के खतरे के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सभी तरह की रैलियों और रोड शो पर आंशिक प्रतिबंध लगा रखे हैं.

 

Related Articles

Back to top button