*प्रेक्षकों की मौजूदगी में चुनावों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई*
*प्रेक्षक बोले सभी पोलिंग बूथों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए*
*इटावा।* भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए तीसरे चरण में होने वाले निर्वाचन हेतु मा.प्रेक्षक नियुक्त किए गए।जिसमें कलेक्ट्रेट सभागार में मा.प्रेक्षक सामान्य,पुलिस प्रेक्षक,व्यय प्रेक्षक ने विधानसभा वार आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु विधानसभा वार समीक्षा बैठक की।
*बैठक में* उपस्थित सामान्य पर्यवेक्षक विधानसभा सदर प्रेमानंद खुंटिया,सामान्य पर्यवेक्षक जसवंत नगर पी.एन.मकवाना,सामान्य प्रेक्षक विधानसभा भरथना सागली शान मोहन सभी पर्यवेक्षक गणों ने विधान सभा वार आर.ओ./ए.आर.ओ. एवं प्रभारी अधिकारियों से आगामी निर्वाचन से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया।जिसमें उन्होंने मतदान प्रतिशत,वाहनों की स्थिति,मतदान कर्मियों के समय से पहुंचने की व्यवस्था,सीवीजिल ऐप पर आई शिकायतों का निस्तारण,सोशल मीडिया,पोस्टल बैलट पेपर,हेल्थ मैनेजमेंट प्लान,परिवहन संचार, कार्मिक व्यवस्था,पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।साथ ही उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से विधानसभा वार क्रिटिकल सेंटर बूथ आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
*उन्होंने कहा* कि सभी पोलिंग बूथों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।विद्युत,पेयजल,शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,और प्रत्येक बूथ पर लाइट की अच्छी व्यवस्था हो एवं लाइट की अन्य वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए।कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए एवं गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाए,एवं हर बूथ पर थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक बैरियर पर निगरानी सीसीटीवी लगाई जाए एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के संबंध में संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान रखा जाए।उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन भयमुक्त संपन्न होना चाहिए एवं किसी भी दशा में लापरवाही न की जाए।जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा कि आपके सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।
*इस अवसर पर* जिलाधिकारी श्रुति सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय,जिला विकास अधिकारी दीनदयाल,अपर जिला अधिकारी जय प्रकाश सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे