Friday , November 22 2024
Breaking News

ब्रिटेन ने की ‘इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट’ की शुरुआत, इन भारतीय खिलाडियों का नाम हुआ शामिल

ब्रिटेन सरकार ने भारत की आजादी के 75 वें वर्ष में दोनों देशों के बीच अविश्वसनीय जीवंत सेतु का जश्न मनाने के लिए ‘इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट’ की शुरुआत की.

21 से 27 फरवरी तक चलने वाले ऑन एंड ऑफ-द-फील्ड इंटरैक्शन की एक सीरीज खेल के साझा प्रेम और दोनों देशों के लोगों के लिए इसके द्वारा पैदा किए जा सकने वाले अवसरों को उजागर करेगी.

इसमें ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियन मानसी जोशी, टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज और भारत के रग्बी कप्तान वाहबिज भरूचा शामिल होंगे.

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, “ब्रिटेन और भारत में खेलों के लिए प्यार है. क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन और हॉकी हमें एक साथ लाते हैं. खेल का सप्ताह इस बंधन और हमारे जीवित सेतु का उत्सव है.”

इस सप्ताह की गतिविधि ‘इंडिया-यूके टुगेदर 2022’ पहल की ओर ले जाती है. ब्रिटिश काउंसिल और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के नेतृत्व में संयुक्त पहल इस साल के अंत में शुरू होगी.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *