औरैया,बरौनाकलां के अयूब खाँन बने अभिनव आर्य आरएसएस की नीतियों को सराहा*

राधा वियोग चैप्टर से हुए प्रभावित धर्माचार्य गवेंद्र शास्त्री ने कराया धर्म परिवर्तन*

*औरैया,बरौनाकलां के अयूब खाँन बने अभिनव आर्य आरएसएस की नीतियों को सराहा*

*राधा वियोग चैप्टर से हुए प्रभावित धर्माचार्य गवेंद्र शास्त्री ने कराया धर्म परिवर्तन*

 

*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम बरौनाकलां निवासी लगभग 31 वर्षीय अयूब खान पुत्र कदीर खान ने कृष्ण के प्रति राधा के अटूट प्रेम व आरएसएस भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अपनी स्वेच्छा से मुस्लिम धर्म का परित्याग कर सत्य सनातन वैदिक धर्म को अपनाया है। यह संस्कार धर्माचार्य गवेंद्र शास्त्री के पुरोहित्व में दिल्ली के राजेंद्र नगर में संपन्न हुआ है। शुद्धि संस्कार के बाद अयूब का नया नाम अभिनव आर्य रखा गया है। अयूब खान इंटर की पढ़ाई के दौरान राधा वियोग चैप्टर से प्रेरणा लेकर मंदिर में पूजा अर्चना करने लगे थे। उन्होंने बताया कि वह आरएसएस से प्रभावित होकर लगभग तेरह साल से भाजपा से जुड़े हैं इसके लिए उन्हें परिवार की नाराज़गी भी झेलनी पड़ी। अभिनव आर्य ने पत्नी नाजरीन व तीन बच्चे अनस जीवा व बाबू है पत्नी भी उनके विरोध में है और उन्हें उनके बच्चों से भी नहीं मिलने दिया जाता तथा उनकी संपत्ति पर उनके परिजनों ने कब्जा कर लिया है। उनका कहना है कि उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने कई बार आत्महत्या का भी मन बनाया और 3 माह रेलवे स्टेशन पर काटे लेकिन बाद में हिंदू धर्म अपनाना उचित समझा अब वह बेहद खुश हैं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button