यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है.अल्फाबेट इंक के गूगल ने पुष्टि की कि उसने यूक्रेन में कुछ गूगल मैप्स टूल्स को अस्थायी रूप से डिसेबल कर दिया है. इस गूगल मैप टूल्स के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक की स्थिति को लेकर लाइव जानकारी और सूचना मिलती है. टेक कंपनी का कहना है .
गूगल मैप लाइव ट्रैफिक डेटा के जरिए इस बात की जानकारी मिलती है कि कहां किस तरह की व्यस्तता है और ट्रैफिक की स्थिति क्या है. कंपनी ने कहा कि उसने क्षेत्रीय अधिकारियों सहित दूसरे सोर्स से बातचीत करने और परामर्श करने के बाद देश में इस गूगल फीचर को बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी ने ग्लोबली यूक्रेन के लिए फिलहाल इस सेवा को अस्थायी तौर पर बंद किया है.
कुछ इसी तरह का फैसला मेटा ने भी अपने फेसबुक प्लेटफॉर्म के लिए लिया है. फेसबुक ने रूस के किसी भी मीडिया हाउस के फेसबुक को इस्तेमाल करते हुए कमाई करने पर रोक लगा दी है. बता दें कि रूस सैनिकों की ओर से किए जा रहे हमले में यूक्रेन में कई लोग हताहत हुए हैं. रूस की सेना लगातार यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही है.