औरैया,12 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए हुई बैठक*

*औरैया,12 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए हुई बैठक*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार 12 मार्च 2022 को औरैया में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बुधवार को न्यायिक अधिकारियों द्वारा बैंकों व बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुलह समझौते के माध्यम से संबंधित मामले निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए। यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता शिवम शर्मा ने बताया है कि नोडल अधिकारी सुनील कुमार सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार द्वारा कम ऋण वसूली कर आपसी सुलह समझौते के माध्यम से आम जनमानस से राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक से अधिक मामले निस्तारित कराने की अपील की गई। सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर सिविल वाद राजस्व वाद क्रिमिनल कंपाउंडेविल दंडिक वाद बिजली चोरी से संबंधित वाद स्टांप वाद श्रम संबंधी वाद धारा 138 एन आई एक्ट के वाद भूमि अधिग्रहण वाद नगर पालिका से संबंधित वाद बैंक रिकवरी व अन्य प्रकार के वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह समझौते से निस्तारित कराने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभान्वित हो।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button