Friday , November 22 2024
Breaking News

औरैया महात्मा गांधी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवस का प्रशिक्षण

*औरैया,स्वरोजगार शुरू कर दें दूसरों को रोजगार-*

*महात्मा गांधी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवस का प्रशिक्षण*

*फफूंद,औरैया।* ब्लाक अछल्दा के गाँव मिरगंवा में खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जागरूकता शिविर शुरू किया गया।शिविर में शामिल ग्रामीणों को स्वरोजगार हेतु अनुदान के बारे में बताते हुए प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ लोहरई के ग्राम प्रधान लालमन यादव ने किया।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे इस प्रकार के रोजगार परक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में आ रही बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सकता है। केंद्र प्रभारी राजीव शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण लघु उद्योग लगाकर विभाग द्वारा दिए जा रहे एक लाख का अनुदान ले सकते हैं।उन्होंने विभाग द्वारा दी जा रही अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।शिविर में कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया की गृह वैज्ञानिक डॉ. रश्मि यादव ने बताया कि सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन सभी को रोजगार जरूर प्रदान कर सकती है।इसलिए ग्रामीण नौकरी की तरफ ना भागकर स्वयं का रोजगार शुरू करें जिससे वे अपने साथ-साथ और लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं।उन्होंने क्षेत्रीय फसलों से संबंधित विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।वैकुंठ नारायण मिश्रा द्वारा खाद्य पदार्थों को कैसे सुरक्षित किया जाता है तथा कैसे बिक्री करते हैं विस्तार से बताया गया।प्रशिक्षण शिविर में तीस ग्रामीणों ने प्रशिक्षण लिया।इस दौरान धर्मेंद्र व संजीव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *