गंगोत्री नेशनल पार्क एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए पार्क प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी माह में पार्क प्रशासन व्यवस्थाओं का जायजा लेने जायगा।
शीतकाल में गंगोत्री नेशनल पार्क पिछले वर्ष 30 नवंबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।पार्क प्रशासन ने अब ग्रीष्मकाल में इसे पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्क प्रशासन का कहना है कि 25-26 मार्च को विभाग की टीम पूरे पार्क क्षेत्र की रैकी करेगी। इसके बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
गरतांग गली में एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। इस बार गरतांग गली की यात्रा और अधिक सुरक्षित और रोमांचकारी होगी। विभाग गली के पैदल रास्ते पर रैलिंग लगाने जा रहा है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी को धनराशि भी दी गई है।
पिछले वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन को पर्यटकों से 16 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिसमें 50 फीसदी राजस्व गरतांग गली से मिला था। यहां देशी पर्यटकों के लिए 150 रुपये व विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये पंजीकरण शुल्क तय किया गया है।