आदित्य नारायण के घर में गूंजी किलकारियां, पत्नी श्वेता अग्रवाल ने दिया बेटी को जन्म

बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण पिता बन गए हैं और उनके घर बेटी का जन्म हुआ आदित्य और श्वेता दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे आदित्य ने यह इच्छा जाहिर की थी कि वो चाहते हैं कि उनके घर बेटी हो .

आदित्य और श्वेता ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘श्वेता और मैं यह खुशखबरी साझा करके बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं कि भगवान के आशीर्वाद से 24 फरवरी को हमारे यहां एक खूबसूरत बेटी का जन्म हुआ है।’

आदित्य ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘सब मुझे कहते थे कि बेटे का जन्म होगा, लेकिन मैं चाहता था कि हमारे घर बेटी आए। मेरा मानना है कि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं और मुझे खुशी है कि मेरी बेटी हमारे घर आ चुकी है। मैं और श्वेता बहुत खुशनसीब महसूस करते हैं कि हम अब पेरेंट्स बन चुके हैं।’

 

Related Articles

Back to top button