Tuesday , September 17 2024
Breaking News

नेक्सटा सहित इन दिग्गज कंपनियों ने रशियन मार्केट से समेटा कारोबार, सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स का भी बड़ा फैसला

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के आर्थिक असर सामने आने लगे हैं. पश्चिमी देश जहां लगातार रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं वहीं अब कई कंपनियां खुद ही रूस में कारोबार से दूरी बना रही हैं. इस तरह की कई खबरें आ रही हैं

इलेक्ट्रोनिक आर्ट्स ने घोषणा की है कि वो रूस और बेलारूस में अपने गेम्स और कंटेट की बिक्री नहीं करेगी. कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने फैसला लिया है कि वो वर्चुअल करेंसी बंडल समेत अपने गेम्स और कंटेट की बिक्री रोक रही है.

कंपनी ने ये भी कहा है कि वो अपने प्लेटफॉर्म पार्टनर्स से बात कर रही है जिससे इस रीजन के स्टोर्स में से उसके टाइटल हटाए दिए जाएं. इसके अलावा नए इन गेम्स कंटेट की बिक्री को भी इस क्षेत्र से हटा दिया जाए.

सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने भी कहा है कि वो मौजूदा जियो-पॉलिटिकल घटनाक्रमों को देखते हुए रूस को जाने वाले शिपमेंट्स को रोक रही है. इसके अलावा सैमसंग मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 60 लाख डॉलर इस रीजन में दान दे रही है जिसमें से 10 लाख डॉलर कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में दिए जा रहे हैं.

 

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !