वाराणसी के अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय पीने से चर्चा में आ गई है। शनिवार सुबह से चाय बनाने और पीने वालों का सिलसिला जो शुरू हुआ वह देर रात तक लगातार जारी रहा। रोजाना दो शिफ्ट में 10 घंटे खुलने वाली पप्पू की दुकान को 15 घंटे तक लगातार खोलना पड़ा।
भाजपा के सांसद, मंत्री और कार्यकर्ताओं में तो पप्पू के दुकान पर चाय पीने और फोटो खिंचवाने की तो होड़ सी मची रही। अस्सी स्थित पप्पू के चाय की दुकान शनिवार की सुबह मनोज और मनीष ने खोली तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि पीएम के चाय की चुस्की के बाद उनकी दुकान की शोहरत और ज्यादा बढ़ गई है।
आम आदमी की बात छोड़ दें तो केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह समेत कई दिग्गज भाजपा नेता और कार्यकर्ता पप्पू की दुकान पर पहुंचे।
इस दौरान अस्सी पर रहने वाले और रोजाना चाय के शौकीन लोगों ने पीएम मोदी द्वारा चाय के बाद पान खाने की तारीफ करते हुए कहा कि आ तुझे सुबह ए बनारसी शौक दिखाऊं, पहले कुल्हड़ वाली चाय फिर एक मीठा पान खिलाऊं…।