रोडवेज बस में फास्टेड बॉक्स में दवा न मिलने से भड़के सांसद दवा की जगह निकला पेपर !


REPORT : SANJAY SAHU


चित्रकूट : बाँदा लोकेसभा सांसद आरके सिंह पटेल ने आज बस स्टॉप बेड़ी पुलिया से चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद ने कहा कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ आज किया गया है सभी लोग सड़क के नियमों का पालन करें क्योंकि आजकल दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं इसको देखते हुए जो नियम है उसी के आधार पर हम लोग चलें उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना बीमा अगर होता है तो थर्ड पार्टी का भी होता है किसी गाड़ी से दुर्घटना होती है तो बीमा कंपनी लाभ देती है श्रम विभाग में पंजीयन अवश्य कराएं जिसमें मजदूर व्यापारी आदि को दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है उन्होंने कहा कि सरकार से मैंने यह भी वार्ता किया है कि ड्राइवर लाइसेंस जारी किया जाए तो उसमें लिमिटेड दुर्घटना बीमा अवश्य कराएं। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और अपना जीवन सुरक्षित रखे मेरा यही सभी से अपील है।


सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम 18 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होकर 24 अप्रैल 2022 तक दिवसवार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा जिसका आज शुभारंभ किया गया है मैं सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं।


इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, महामंत्री अश्वनी अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, पंकज अग्रवाल, राज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button