Saturday , May 4 2024
Breaking News

सचिव के साथ मारपीट मामले में युवा मोर्चा के 8 लोगो खिलाफ दर्ज हुवा मुकदमा !

Report : SANJAY SAHU


चित्रकूट : चित्रकूट जनपद में भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं को पंचायत भवन देने से मना करना भारी पड़ गया है जिसपर भाजपा युवा मोर्चा के नेताओ ने ब्लॉक में घुसकर ग्राम सचिव को कार्यालय में बंद कर तोड़फोड़ करते हुए जमकर पिटाई की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र के पहाड़ी ब्लॉक का है जँहा तैनात सचिव घनश्याम शुक्ला ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके फोन पर किसी का फोन आया था और शादी समारोह कार्यक्रम के लिए पंचायत भवन की माँग कर रहे थे ।

जिसपर उन्होंने देने से मना कर दिया जिस बात को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा लोग ब्लॉक के अंदर घुस आए और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करने लगे जब उन्होंने मना किया तो उसे कार्यालय के कमरे में ही बंद कर जमकर उसकी पिटाई करने लगे शोर सुनकर जब अन्य कर्मचारी बचाने के लिए आये तो उसे पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले आये और उसका मोबाइल चैन सहित अन्य चीज छीन लिए जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया मारपीट करने वाले आरोपी को भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरो मिश्रा बताया जा रहा है वही सूचना के बाद मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी और ब्लाक के अन्य बड़े अधिकारियों ने मामले की जाँच करना शुरू कर दिया है और पीड़ित सचिव की तहरीर पर पहाड़ी थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।वही इस मामले में आरोपी हीरो मिश्रा का कहना है कि उन्होंने पंचायत भवन की शादी कार्यक्रम के लिए माँग की थी लेकिन सचिव उनसे अभद्रता से बात करने लगा जिस बात को लेकर वह पहाड़ी ब्लॉक गए हुए थे जँहा पर उनसे कर्मचारियों ने अभद्रता की है फिलहाल पीड़ित सचिव ने न्याय न मिलने पर स्तीफा देने की बात कही है ।


उधर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेताओं को शादी समारोह कार्यक्रम के लिए पंचायत भवन देने से मना करने पर भाजपा नेताओं द्वारा सचिव की पिटाई के मामले में पीड़ित सचिव की तहरीर पर पुलिस ने लूट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास उर्फ हीरो मिश्रा पर कलवलिया गांव में शादी समारोह कार्यक्रम के लिए पंचायत भवन बुक कराने के लिए सचिव से फोन पर मांग की थी जिस पर सचिव ने पंचायत भवन देने से मना कर दिया था जिसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं ने पहाड़ी ब्लाक के कार्यालय में घुसकर पीड़ित सचिव घनश्याम शुक्ला के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिस पर पीड़ित सचिव ने पहाड़ी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी जिस पर पहाड़ी थाने की पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर लूट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय का कहना है कि पीड़ित सचिव की दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जाएगी जो वायरल वीडियो है उसको भी विवेचना में शामिल किया जाएगा और उसकी गंभीरता से जांच की जाएगी।