रिपोर्ट : विजेंद्र
मुरादाबाद : मुरादाबाद की ओर जा रही रोडवेज बस ने एक ट्रैक्टर में ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर चालक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
उत्तर प्रदेश रोडवेज द्वारा आए दिन कहीं ना कहीं घटनाएं होती रहती हैं। लापरवाही से बस चलाने के कारण कई लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं लेकिन सरकार इन बस चालकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है। क्षेत्र के नागरिकों ने मांग की है इन बस चलको पर अंकुश लगाया जाए। धामपुर डिपो की बस संख्या यूपी 17टी 8996 ने रविवार को कांठ से मुरादाबाद जाते समय लगभग 3:30 बजे ग्राम रसूलपुर गुर्जर के पास लापरवाही से बस चलाते हुए कांठ की ही तरफ से ट्रैक्टर लेकर कांठ थाना ग्राम सिरसा ठाठ निवासी विपिन कुमार पुत्र सुखमल सिंह के ट्रैक्टर में ओवर अटैक करते हुए पीछे से टक्कर मार दी जिसमें किसान ट्रैक्टर चालक का दाहिना हाथ और पर बस के निचले हिस्से में दब गया। टक्कर में ट्रैक्टर भु क्षतिग्रस्त हो गया। वहां पर खड़े लोगों ने जब शोर मचाया तो बस चालक बस छोड़कर जंगलों की तरफ भाग गया। वहां पर उपस्थित गांव के ही हरदीप सिंह, राजवीर सिंह, डॉ अनिल कुमार, पिंटू राकेश आदि व्यक्तियों ने किसान को ट्रैक्टर से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में कराया भर्ती।