हरिद्वार, उत्तराखंड : हरिद्वार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना हरिद्वार पुलिस के लिए चुनौती बन ही जाती है। पहले ज्वालापुर पुलिस के लिए फिर रानीपुर और अब बहादराबाद पुलिस के लिए।
ताजा मामला बहादराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत रोहालकी गांव के एक घर में हुई लूट का है। जहां से चोर लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर गए।
पुलिस के अनुसार बहादराबाद क्षेत्र के रोहलकी निवासी मुनेश चौहान शटरिंग का काम करते हैं। शुक्रवार देर शाम वह परिवार के साथ डॉक्टर के यहां गए थे। कुछ घंटे बाद लौट कर आए तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के लॉकर से लाखों के जेवर और नगदी गायब मिली। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।
जांच करने पर पता चला कि चोर दीवार फांदकर घर के आंगन में दाखिल हुए और चोरों ने लाकर खोलकर सामान को चोरी किया। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।