गाजीपुर। लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को सशक्त बनाने और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने अपनी स्थापना के 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसी कड़ी में संगठन ने रविवार को गाजीपुर के हरिशंकरी स्थित श्रीराम चबूतरे पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनके अधिकारों पर चर्चा करना था।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने घोषणा की कि संगठन का स्थापना दिवस आगामी 22 दिसंबर को गोरखपुर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश सरकार से पत्रकारों के हित में पांच सूत्रीय मांगें रखी जाएंगी, जिनमें प्रमुख हैं:
1. पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम।
2. स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ।
3. मानदेय और आवास सुविधा।
4. विधान परिषद में पत्रकारों का प्रतिनिधित्व।
5. पत्रकारों के हित में विशेष योजनाओं का क्रियान्वयन।
इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रताप तिवारी उर्फ भोलू को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का गाजीपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस घोषणा पर सभी उपस्थित पत्रकारों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। जिलाध्यक्ष शिव प्रताप तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा, और उनके स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संगठन के जिला संरक्षक कृष्ण बिहारी त्रिवेदी और पत्रकार अखिलेश यादव ने अपने विचार साझा किए।
बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिखा रावत, अनिल कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, और संगठन के अन्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर पूजा गौड़, विमल कुमार, पारसनाथ चौहान, विनीत दुबे, रतन कुमार उर्फ विक्की, संजीव कुमार, सोनू तिवारी, विपिन श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, और ओमप्रकाश पांडेय समेत जिले के कई पत्रकार मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गोरखपुर में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार से पत्रकारों के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की जाएगी। संगठन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी पत्रकारों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
Tags Fourth Pillar of Democracy. Ghazipur Journalist Gorakhpur Foundation Day Journalist Health Journalist Honorarium journalist security National Journalist Association India Shiv Pratap Tiwari Unbiased Journalism Vinod Kumar Singh