विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गोविंदपुर बेला पंचायत में किया संगठन विस्तार
वैशाली:विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल (संघ) के पूरे 100 वर्ष में परिवेश होने के उपलक्ष्य में, पूरे भारत मे हर खंड हर वार्ड हर पंचायत तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग के संगठन का विस्तार कार्यक्रम का अभियान चलाया जा रहा हैं। उसी क्रम में बुधवार को वैशाली जिला के पातेपुर खंड के गोविंदपुर बेला पंचायत में राजू सिंह बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष पातेपुर की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का बैठक किया गया एवं संगठन का विस्तार किया गया। इस बैठक में गौ तस्करी,धर्मांतरण जैसे आदि बातों से सभी को अवगत कराया गया।
साथ ही विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सामाजिक कार्य में रुचि लेने हेतु अग्रसर रहने हेतु कहा गया। वही इस दौरान सभी विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पंडित विकास कुमार मिश्रा (संयोजक बजरंग दल), उपेंद्र पासवान(सह संयोजक), दीपक सिंह (मंत्री), मोनू कुमार (सह मंत्री),चंदन कुमार (विद्यार्थी प्रमुख), चंदन पासवान(सह विद्यार्थी प्रमुख), मोहन पासवान(गौ रक्षा प्रमुख),निशांत कुमार (प्रचार-प्रसार), राजू पासवान(सुरक्षा प्रमुख), अरुण साह (सह सुरक्षा प्रमुख),मुरारी झा(विश्व हिंदू परिषद,अध्यक्ष ), उपेंद्र सिंह (उपाध्यक्ष),अर्जुन राय (मंत्री), शिवचंद्र महतो (मिलन केंद्र प्रमुख), प्रेमनंद सह (सह मिलन केंद्र प्रमुख),विनोद ठाकुर (सुरक्षा प्रमुख),गणेश ठाकुर (सह मिलन केंद्र प्रमुख),दर्शन पासवान(सह मिलन केंद्र प्रमुख),जय किशोर ठाकुर(सह गौ रक्षा प्रमुख),प्रमोद साह(सह प्रचार-प्रसार),राजू कुमार सिंह (प्रचार-प्रसार प्रमुख),कुणाल कुमार साह(सह सुरक्षा प्रमुख) आदि को संगठन का दायित्व दिया गया।वही राजू सिंह बजरंग दल अध्यक्ष प्रखंड पातेपुर ने सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।