Saturday , November 23 2024
Breaking News

भरथना सेन्ट केवलानन्द सीनियर सेकेन्ड्री पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

भरथना

सेन्ट केवलानन्द सीनियर सेकेन्ड्री पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने बताया  28 फरवरी, 1928 को भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की।  उनकी खोज के लिए  सर सी.वी.  रमन को 1930 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  प्रसिद्ध वैज्ञानिक को सम्मानित करने के लिए, भारत ने 1987 से इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया है।

विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमेन रोहन सिंह  द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के जूनियर व सीनियर वर्ग के सभी छात्रों द्वारा वर्किंग प्रोजेक्ट व विभिन्न मॉडल जो छात्र/छात्राओं ने तैयार किये थे प्रदर्शित किये गये वर्किंग प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ग्रुप-1 हाइड्रॉलिक ब्रेक, अर्थक्वैक अलार्म, वाटरटैंक अलार्म, मैजिक वॉल, इलैक्ट्रिक फैन, क्रमशः शिवम, राधा, अभिषेक, अनुज, शिवम सक्सेना, अनामिका, आदि। ग्रुप-II अग्नि तोप, नैन्सी, अंशिका, पवन, हिमांशू आदि, ग्रुप-III ह्यूमन हार्ट, अहाना, पवन, मनीषा,ग्रुप-IV ड्रिप एरिगेशन, अनुष्का काजल 3 सुनैना, वैष्णवी, काजल – 2 ,ग्रुप-V हाइड्रॉलिक लिफ्ट, आयूष-1, अर्नव किश, अंकुर, अक्षय, विकास ,ग्रुप-VI पॉवर बैंक, शिवांगी पाल, सुनैना, मनीषा, अनुष्का ,ग्रुप-VII ड्रिप एरिगेशन, आयुष-2, निखिल, पलक, मान्या मारिया, काजल,

ग्रुप-VIII वैन्ट्रीमीटर एण्ड वेव डिमॉन्सट्रेटर, प्रियांशु राठौर, प्रिया सिया, अतुल, सृष्टि, साहिल, अंकित,ग्रुप-IX माइट्रॉकोन्ड्रिया, सचिन-12 आशुतोष, संजीव, ऋषभ, शिवांगी,ग्रुप-X सोइल लेयर एण्ड फ्लॉवर पार्ट्स, प्रतिभा कोमल, आकांक्षा, राधा,ग्रुप-XI ओजोन डिप्लेशन, गुनिका, हिमांशी,ग्रुप-XII प्लाण्ट सेल, अनुष्का,ग्रुप-XIII ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम, लवि, माधुरी,ग्रुप-XIV फोटो सिन्थेसिस, स्वाति,ग्रुप-XV वॉटर साइकिल, हर्ष, कृष्णा, अभिषेक, गोपाल, प्रवीण। इन सभी 15 ग्रुप विज्ञान मॉडलों को विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह  ने खूब सराहा व विद्यालय के प्रबन्धक श रोहन सिंह ने सभी विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये मॉडलों की अत्यधिक प्रशंसा की व उनकों सदैव इसी तरह  प्रतिभा को निखारते रहे व प्रयासरत रहने के लिये कहा क्योंकि विज्ञान एक अनवरत प्रयास करते रहने का विषय है। आज के जो भावी छात्र है। ये कल के महान वैज्ञानिक बने सभी को अशीर्वाद दिया और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकाएं मयंक पोरवाल, प्रवीण, वर्षा गुप्ता, नेहा पोरवाल ,लविश कौशल, आदर्श, श्रीमती श्याम सुन्दरी मिश्रा, मोहित आदि उपस्थित रहे।

फ़ोटो

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *