अमिताभ बच्चन की अचानक बिगड़ी तबीयत, महानायक ने ट्वीट कर कहा-‘दिल की धड़कनें तेज…”

बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दुनियाभर में करोड़ों फैन्स हैं। अमिताभ बच्चन कुछ ऐसे सिलेब्स में से एक हैं जो लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं और इसके जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं।

अमिताभ अपने रोजाना के अपडेट्स भी सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं। अब उनके एक हालिया ट्वीट के बाद उनके फैन्स थोड़े परेशान हो गए हैं और उन्हें अपने सुपरस्टार की तबीयत की चिंता हो गई है।अभिनेता के इस ट्वीट के बाद से ही उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

कुछ इसे रूस-यूक्रेन के विवाद से भी जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हां, हम सब उम्मीद कर रहे हैं। आशा करते हैं कि वह अपने होश में आए और तर्कहीन कदम न उठाएं, जिससे पूरी दुनिया पीड़ित हो!’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा ‘आदरणीय अमित जी, आप सदा स्वस्थ रहे, मस्त रहे, दीर्घायु रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना करते है।’

अब अमिताभ बच्चन के प्रशंसक इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘रनवे 34’, ‘उयारंधा मनिथाना’, ‘गुड बाय’, ‘ऊंचाई’, ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘बटरफ्लाई’ जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button