अनुराग कश्यप ने छोड़ा बॉलीवुड! दक्षिण भारत में बसने की तैयारी

Report By : स्पेशल डेस्क

बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला किया है। लंबे समय से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अनुराग कश्यप को अब हिंदी सिनेमा के मौजूदा हालात से निराशा हो रही है। उनके अनुसार, आज की बॉलीवुड इंडस्ट्री पहले जैसी नहीं रही। सिनेमा के प्रति जो जुनून और ईमानदारी पहले नजर आती थी, वह अब कहीं खोती जा रही है। पहले फिल्में एक कहानी और कलाकारों के अभिनय के आधार पर बनती थीं, लेकिन अब यह पूरी तरह बिजनेस मॉडल में बदल गई है।

अनुराग कश्यप ने कहा कि अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का माहौल ऐसा हो गया है कि निर्माता फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उसे बेचने की योजना बना लेते हैं। पहले फिल्में बड़े पर्दे पर दर्शकों के अनुभव को ध्यान में रखकर बनाई जाती थीं, लेकिन अब पहले से ही डिजिटल राइट्स, सैटेलाइट डील और ओटीटी रिलीज़ की प्लानिंग कर ली जाती है। इससे क्रिएटिविट

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button