Saturday , December 2 2023
Breaking News

औरैया,विद्युत करंट लगने से युवती झुलसी

*औरैया,विद्युत करंट लगने से युवती झुलसी*

 

*औरैया।* शहर के मोहल्ला बनारसीदास में मंगलवार की दोपहर विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवती झुलस गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मोहल्ला बनारसी दास निवासी किशन वीर यादव की करीब 30 वर्षीय विवाहिता पुत्री सोनी देवी अपने पिता के घर पर थी। मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे वह अपने घर पर ही थी। उसी समय वह खूंटी पर टंगे कुछ कपड़े उतार रही थी। तभी खूंटी में विद्युत करंट प्रवाहित होने के कारण वह चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ी। जानकारी होने पर परिजन एवं पास पड़ोस के लोग उसे आनन-फानन निजी साधन से 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार चल रहा था। चिकित्सकों ने फिलहाल किसी भी खतरे से बाहर बताया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद