औरैया,बढ़ रही महंगाई से रसोई का बजट गड़बड़ाया*

सब्जियों एवं दालों के भाव में जबरदस्त उछाल गृहणिया परेशान*

*औरैया,बढ़ रही महंगाई से रसोई का बजट गड़बड़ाया*

*सब्जियों एवं दालों के भाव में जबरदस्त उछाल गृहणिया परेशान*

*औरैया।* कोरोना काल से लेकर आज तक आम जनमानस की गाड़ी पटरी पर नहीं चढ़ पा रही है। मध्यमवर्ग को जहां एक ओर कमाने खाने के लाले पड़े हैं, वहीं दूसरी ओर बढ़ रही अप्रत्याशित महंगाई से आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। इतना ही नहीं बाजारों में सब्जियों एवं दालों के भाव में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसके चलते गरीबों की थाली से दाल व सब्जियां गायब हो गई हैं। ऐसी स्थिति में गृहणिया महंगाई को लेकर सरकार को कोश रही हैं। वही रोज कमाने खाने वाले मजदूर वर्ग के सामने महंगाई के चलते वेढ़ब समस्या खड़ी हो गई है।
कोरोना काल में अनगिनत युवक रोजी रोजगार छूट जाने के कारण बेरोजगारों कर अपने अपने घरों को आ चुके हैं अब उनके सामने परिवार के भरण पोषण एवं कमाने खाने की विकराल समस्या मुंह बाए खड़ी हुई है। बेरोजगार किसी तरह से रेहडी (हथठेली) अथवा चाय पकौड़ी की दुकान करके अपनी रोजी चला रहे हैं। बढ़ गई बेतहाशा महंगाई के कारण किचन का बजट भी गड़बड़ा गया है गृहणियों को घर गृहस्थी चलाने में भारी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। देखने में आ रहा है कि इन दिनों महंगाई इतनी बढ़ गई है कि दाल व सब्जियों के भाव में बेतहाशा समृद्धि हो गई है। जिसके कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है ऐसी स्थिति में मध्यम वर्ग एवं मजदूर वर्ग बहुत ही परेशान है। सब्जियों में आलू को छोड़कर शेष सब्जियां जैसे प्रति किलो टमाटर 30 रुपए , मटर 40 रुपए, प्याज 40 रुपए , बंदगोभी 40 रुपए, फूलगोभी 40 रुपए, हरा प्याज 50 रुपए , भिंडी 60 रुपए, तरोई 80 रुपए, लौकी 40 रुपए , कद्दू 40 रुपए , बैंगन 40 रुपए, सैमी 45 रुपए , कटहल 80 रुपए ,शिमला मिर्च 80 रुपए , मैथी 30 रुपए , पालक 15 रुपए गड्डी, घुइया 40 रुपए,अदरक 40 रुपए के अलावा अरहर दाल 100- 125 रुपए , उर्द दाल 120-130 रुपए , मूंग दाल 100-120 रुपए , चना दाल 70-80 रुपए पहुंच कर रसोई का बजट बिगाड़ रहे है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Related Articles

Back to top button