औरैया,तबाह हो रहे यूक्रेन में दिखाई औरैया के छात्र ने दरियादिली
औरैया,यूक्रेन में जारी रूसी हमले को रोकने में भले ही पूरा विश्व नाकाम साबित हो रहे हो लेकिन ऐसी विषम परिस्थितियों में जब यूक्रेन वासी यूक्रेन छोड़कर भाग रहे है वही यूपी के औरैया जनपद के निवासी एक छात्र जोकि यूक्रेन में mbbs का 4 year का स्टूडेंट है ने अपनी जान की परवाह किये बगैर पहले तो अपने सभी जूनियर्स को सकुशल यूक्रेन से निकाला फिर खुद यूक्रेन छोड़ा,
-:- हिंदुस्तान की पहचान सभ्यता से जानी जाती जहां औरैया के रहने वाले शिव प्रताप ने दिखा दिया हम अपनो को छोड़कर नही जा सकते अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने साथियों को भी निकालकर लाया और बॉडर पहुचाया उस के बाद खुद निकला,
-:- यूक्रेन से लौटे छात्र ने बताया कि कैसे सायरन बजने के बाद बंकर में जाने पड़ता था, अगर खा भी रहे होते थे तो भागना पड़ता था, आसपास के इलाकों में धमाका होता था तो जूनियर डरते थे।लेकिन हम लोग हिम्मत नही हारने देते।
-:- यूक्रेन एवं रूस के युद्ध के बाद यूक्रेन में फसे भारतीय की मानवता देखने को मिली , एक मिसाल शिव प्रताप ने कायम की शिव प्रताप देनप्रो यूनिवर्सिटी में MBBS का चार साल का स्टूडेंट था। शिव प्रताप को 24 तारीख को जानकारी दी गई थी।लेकिन सोचा शायद शांत हो जाए शिव प्रताप सिंह ने अपने सभी साथी बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए अपनी भी जान जोखिम में डालते रहे, शिव प्रताप सिंह के साथ काफी जूनियर बच्चे काफी परेशान थे लेकिन शिव प्रताप बराबर पहले जूनियर निकालने में लगा था, जब जूनियर निकाल लिए उसके बाद खुद निकला,
-:- वही शिव प्रताप की माने तो वहां के लोग एक परिवार की तरह से मेरे लिए साथ थे, शिव प्रताप सिंह ने बताया वहां के लोगों ने काफी मदद की जहां की जनता हम लोगों का काफी सपोर्ट कर रहे वहां के सैनिक भी काफी मद्दद कर रहे हैं, लेकिन सुरूआत में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन अब काफी मदद कर रहे। ए, के,सिंह सँवाददाता