रिपोर्ट : राहुल मौर्य
मिलक : तहसील क्षेत्र में लगातार चल रहे संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के तहत चिकित्सा अधीक्षक डॉ बासित अली लगातार गांव में घर-घर जाकर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।
क्षेत्र के लोहा पट्टी भोलेनाथ धर्मपुर पटिया राठौड़ा निंदिया आदि गांव में मलेरिया और बुखार,क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया और कालाजार के लक्षण वाले व्यक्तियों की जानकारी ली और जनसामान्य को स्वच्छता, मच्छरदानी का प्रयोग, सोर्स रिडक्शन, क्लोरीनेशन, पेयजल उबालने, शौचालय प्रयोग और साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया। अभियान के तहत, लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।