Friday , November 22 2024
Breaking News

जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से डॉ. राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को अवसर व प्रोत्साहन दिलाया !



सरोजनीनगर के युवाओं को शिक्षा के साथ खेल संसाधनों का समुचित लाभ दिला रहे विधायक डॉ.राजेश्वर

खेल प्रेमी डॉ. राजेश्वर सिंह का यही प्रयास, सरोजनीनगर को मिले खेल के हर सुविधा-संसाधन का लाभ

सरोजनीनगर में हुआ ‘जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता’ का अयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया अपने खेल का दम

रिपोर्ट : आकाश कुमार यादव, संवाददाता



लखनऊ : सरोजनीनगर में खेल प्रतिभा को निखारने व खिलाड़ियों को खेल के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत परवर पश्चिम में आयोजित ‘जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता’ में सरोजनी नगर विधायक और उनकी टीम के माध्यम से क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।



सरोजनीनगर के ग्राम परवर पश्चिम स्थित बालाजी खेल मैदान में खेले गए ‘जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता’ के अंतर्गत कई एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाएं हुई। इसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, शॉटपुट तथा 400 मीटर व 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।

400 मीटर बालिका दौड़ में रेशमा तो 400 मीटर बालक दौड़ में राम संजीवन प्रथम स्थान पर रहे। लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में विवेक यादव प्रथम स्थान हासिल किया। गोला फेंक में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदय राज यादव ने हासिल किया। कबड्डी में टीम सरोजनीनगर विजेता बनी तो वहीं वॉलीबॉल में विजेता काकोरी टीम रही।



डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि खिलाड़ी समाज के सबसे अनुशासित नागरिक होते हैं, वे देश का गौरव होते हैं। खेल के मैदान में खिलाड़ियों का विजयी प्रदर्शन पूरे देश को गौरवांवित करता है। उन्होंने कहा कि आज भारत के खिलाड़ी राष्ट्र ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी अपनी चमक छोड़ रहे हैं। उनकी सफलता और साहस को देखकर देश के युवाओं की खेल के प्रति रूचि बढ़ रही है।

अपने संकल्पों का जिक्र करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि ‘सरोजनीनगर लीग’ व ‘जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता’ इसी दिशा में हमारा प्रयास है। हमारी कोशिश युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना, उन्हें खेल के अधिक से अधिक मौके दिलाना और उन्हें अभ्यास के लिए बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराना है।



‘जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता’ में विजेता खिलाड़ियों एवं विजेता टीम को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह, नेशनल स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी ललित त्रिपाठी के साथ टीम राजेश्वर की ओर से अजीत प्रताप सिंह, केएन सिंह, आनंद जोशी तथा नेहरू युवा केंद्र से विकास कुमार सिंह, उदयभान, राजन शर्मा, अजीत कुमार, पिंकी गुप्ता समेत सैकड़ों युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *