Monday , November 25 2024
Breaking News

पढ़ाई के दौरान बनियान और तौलिया पर विद्यालय प्रांगण में घूमते नजर आए अध्यापक

रिपोर्ट : आसिफ अंसारी


गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर काशी में पढ़ाई के दौरान सहायक अध्यापक ने छात्र को ऐसा मारा की छात्र का हाथ ही सूज गया आपको बता दें कि जब इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो घर वालों ने और गांव वालों ने विद्यालय के गेट पर खड़ा होकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद गांव के मानिंद लोगों और अध्यापकों की मौजूदगी में सहायक अध्यापक से बात सुलह समझौते पर आ खड़ी हुई, सुलह समझौते के दौरान परिवार वालों ने अध्यापक से ₹3000 रूपये दवा करने के लिए मांगा लेकिन सहायक अध्यापक के द्वारा वह भी पैसा नहीं दिया। जब इस संबंध में सहायक अध्यापक से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चों को पेंसिल देने के दौरान इस तरह की घटना हो गई। जब मीडिया की टीम विद्यालय पहुंची तो एक सहायक अध्यापक बनियान और तौलियां में बच्चों को पढ़ाते नजर आये।जब सहायक अध्यापक से बनियान और तौलिया में होने की बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं शौच के लिए बनियान और तौलिया इस्तेमाल करता हूं हालांकि बनियान और तौलिया वाला फोटो अब शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

चर्चाओं का केंद्र प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर काशी

आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर काशी इससे पहले भी सुर्खियों में रहा है क्योंकि यहां के अध्यापको कि तो इतनी चलती है कि यह जब विद्यालय 7:00 बजे का था तब 10:00 बजे आते थे और जब विद्यालय 8:00 बजे का हो गया तब 12:00 बजे आते हैं हैरत करने वाली बात तो यह है कि, इस विद्यालय में कुल तीन अध्यापकों की नियुक्ति है जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है लेकिन आपको बता दें कि एक अध्यापक 12:00 बजे स्कूल आते हैं। दूसरा जो प्रभारी प्रधानाध्यापक है वह विद्यालय समय से खोलता है लेकिन वही महिला सहायक अध्यापक की बात करें तो वह महीने में मात्र चार दिनों के लिए विद्यालय आती है इसके बाद वह ईयल और सीएल ले लेती है। सालों में केवल महीने की भर के लिए यह विद्यालय आती है, न जाने उनके ऊपर क्यों मेहरबान विभाग के अधिकारी, बच्चों को नहीं पढ़ाना आता है, फिर भी इनको मिल जाती हर महीने सैलरी।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *