Saturday , September 14 2024
Breaking News

इटावा।* बसंत पंचमी के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक कैलाश चंद यादव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना

*इटावा।* बसंत पंचमी के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक कैलाश चंद यादव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की। *इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक कैलाश यादव ने बताया* कि आज ही के दिन माता सरस्वती जी का जन्म दिवस है।पश्चिम बंगाल में इस त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं lइस दिन देवी की पूजा करने के लिए पीले फूल पीले वस्त्र धारण करके देवी को अर्पित किए जाते हैं।इसका संबंध इस समय सरसों के पीले फूलों और गेंदा के फूल से भी जोड़ करके देखा जाता है l उन्होंने अंत में कहा कि सभी लोगों पर देवी की कृपा बनी रहे और सभी लोग अपने जीवन में अच्छे कार्य करते हुए ऊंचाई को छुए

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !