*तोता तोती का सच्चा प्यार एक साथ तोडी दम*
चकरनगर/ इटावा। यूं तो तोतों की कहानी नाना प्रकार की सुनी होंगीं।तोता लगभग 398 जातियों के पक्षियों का एक जीववैज्ञानिक गण है। इसका वैज्ञानिक नाम सिटासिफोर्मीस है, जिसके अधीन तोते की इन अनुमानित 398 जातियों को 92 वंशों में संगठित करा जाता है। तोता जातियों को तीन अधिकुलों में भी विभाजित कियाजाता है।
वैज्ञानिक नाम: Psittaciformesतोता/सुआ पैरोट की एक कहानी अजीब सी देखने को पथर्रा पंचायत के ग्राम नगला पुरा मे देखने को मिली जिसमे तोता तोती एक सिंगल पोल पर बैठे थे जो गयारह हजार की हाईटेंशन लाईन है अचानक तोती को करेंट लगा उसने मौके पर दम तोड़ दी उसके पास बैठा तोता उसने तोती को प्यार के नजरिए से चोंच द्वारा जैसे ही छुआ बैसे ही उसे भी करेंट लगा उसने भी मौके पर दम तोड दी यह सारा काम पल झपकते में ही सब कुछ हो गया इस मंजर को देख सूरज सिंह राजावत ने बताया कि मैं जब तक कुछ समझ पाता तब तक दोनों के प्राण पखेरू उड़ गए। हाईटेंशन की लाइन से टपक कर दोनों एक साथ जमीन पर गिरे जिन्हें मैंने उठाकर हम साथियों को बुलाया और दोनों को ले जाकर नदी में जल प्रवाह कर दिया।एसी कहानी मेने अपने जीवन में कभी नहीं देखी इस तरह की कहानी सच्चा प्यार जहिर करती है।