Friday , April 26 2024
Breaking News

इटावा एसडीएम चकरनगर ने अविकसित गांव कांयछी बूथ का किया निरीक्षण

*एसडीएम चकरनगर ने अविकसित गांव कांयछी बूथ का किया निरीक्षण*

– कभी बेताज बादशाहों की शरणस्थली रहे गांव कांयछी का रेंजर हरि किशोर शुक्ला ने भी किया निरीक्षण
– सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले थाना अध्यक्ष हरि गोविंद सिंह ने निर्भीक होकर मतदान करने का किया आग्रह
– उप जिलाधिकारी मलखान सिंह ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए हिदायतीआदेश

चकरनगर/इटावा,6 फरवरी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम मलखान सिंह ने अविकसित गाँव कांयछी के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

शनिवार को एसडीएम मलखानसिंह,रेंजर हरिकिशोर शुक्ला,थानाध्यक्ष हरिगोविंद सिंह ने अविकसित गांव कांयछी के प्राथमिक विद्यालय में बनाए जाने वाले मतदान केंद्र का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई शौचालय,पानी की व्यवस्था व सम्पर्क मार्ग का जायजा लिया। एसडीएम मलखानसिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर कांयछी के बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। यहां पर जो आने-जाने की मार्ग असुविधा है उसके लिए सेंचुरी विभाग के रेंजर श्री हरि किशोर शुक्ला जी के माध्यम से उसे भी वैकल्पिक रूप से हल कर दिया गया है।

डॉक्टर एसबीएस चौहान)*