वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को किया पोषाहार वितरण
संतुलित भोजन अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है : शरद बाजपेयी
आँगनबाडी केन्द्र पर दाल, दलिया, रिफाइंड वितरित किया।
इटावा संवाददाता, चौखर कुआँ प्राथमिक विद्यालय पर आँगनबाडी केन्द्र अकालगंज में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को दाल, दलिया व रिफाइंड वितरित किया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पोषाहार वितरित करते हुए कहा कि संतुलित भोजन अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है इसलिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए हम सभी को संतुलित भोजन लेना चाहिए, सरकार भी लगातार इस ओर ध्यान दे रही है। शरद बाजपेयी ने कहा कि हम सभी को यह प्रण करना होगा कि किसी भी कीमत पर हमें कुपोषण को जड़ से मिटाना है और अपने देश को मजबूत बनाना है वैसे ये बहुत सुखद है कि बच्चों में कुपोषण की संख्या में बहुत कमी आई है ।
इस अवसर पर आँगनबाडी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार व सहायिका शशिप्रभा सहित लाभार्थी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।