Saturday , September 14 2024
Breaking News

इटावा आगामी चुनाव में पुलिस बल ठहराने को चिन्हित स्थानों का लिया जायजा*

*पुलिस बल ठहराने को चिन्हित स्थानों का लिया जायजा*

जसवंतनगर:विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए जसवंतनगर थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से आने वाले पुलिस बल ठहराव के लिए चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर शनिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने पहुंच कर शौचालय, पेयजल व विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया।
थाना क्षेत्र के सात विद्यालयों में करीब चार प्लाटून पुलिस व सुरक्षा कर्मियों के ठहराव की व्यवस्था की गई है। नगर क्षेत्र के हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, शिवपाल सिंह महाविद्यालय, सिद्धार्थ महाविद्यालय, कचौरा मार्ग पर माँ नारायणी इंटर कालेज व कारगिल महाविद्यालय व देहात क्षेत्र के धनीराम इंटर कालेज में ठहराव की व्यवस्था की गई है। कुछ स्थानों पर शौचालय की समुचित व्यवस्था नही होने से पालिका कर्मियों को सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने को लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने बताया पूरे इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अलग-अलग फोर्स की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गई है। जिसके ठहरने की व्यवस्था पूरी कराई जा रही है। चुनाव के कुछ दिन पहले चिन्हित स्थानों पर फोर्स पहुंच जाएगी।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !