इटावा की सहायक नर्सिंग अधीक्षक को फिक्की फ्लो की ओर से यूपी वीमेन अवॉर्ड दिया गया

कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

इटावा की सहायक नर्सिंग अधीक्षक को फिक्की फ्लो की ओर से यूपी वीमेन अवॉर्ड दिया गया है। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला अस्पतााल कर्मियों ने उर्वशी को बधाई दी है। वहीं, उर्वशी दीक्षित ने बताया कि मैं अपना कार्य पूरी तन्मयता से करती हूं। प्रतिदिन कुछ नया सीखने की कोशिश करती रहती हूं। सभी स्वास्थ्य कर्मी मेरी पूरी मदद करते हैं। उनके सहयोग से ही मैं अपने काम को बेहतर तरीके से कर पाती हूं।

गुरुवार को फिक्की फ्लो लखनऊ व कानपुर चैप्टर ने कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन किया। इस दौरान 17 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी वीमेन अवॉर्ड से सम्मानित किया। इनमें जिले के डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल की सहायक नर्सिंग अधीक्षक उर्वशी दीक्षित भी हैं।

पहले मिला था फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान दास ने इस उपलब्धि के लिए उर्वशी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उर्वशी का उनके मरीजों के साथ जिस तरह का आत्मीय संबंध बन जाता है, वह तारीफ के काबिल है। उनको इससे पहले राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड और राज्य स्तर (मिशन शक्ति) पर सम्मानित किया जा चुका है।

उर्वशी को मिली उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएम आर्या, डॉ. निखिलेश, डॉ. एके वर्मा, डॉ. विष्णु मेहरोत्रा, डॉ. अभिषेक स्वर्णकार ने बधाई दी। स्वास्थ्य कर्मी कमलेश शाक्य, रेखा, सुमन, दिलीप, नसलमान विनोद, राजेश आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button