Tuesday , September 10 2024
Breaking News

औरैया,शत प्रतिशत मतदान हेतु शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर फ्लेक्सी स्थापित की गई

औरैया,शत प्रतिशत मतदान हेतु शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर फ्लेक्सी स्थापित की गई

ए, के,सिंह संवाददाता एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया द्वारा दिनांक 8 व 9 फरवरी को प्रातः 9 बजे आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्लोनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मतदान दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने की अपील की जा रही है, अभियान में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपना वोट डालना चाहिए, वोट देने जरूर जाएं, और इस लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा वनें, समिति के द्वारा आज शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मतदान दिवस पर मतदान करने हेतु प्रचार प्रसार फ्लेक्सी लगाई गई, जिसके माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने लोगों से अपील की जा रही है, गौरतलब है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समिति द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, मनीष पुरवार (हीरु), कपिल गुप्ता, आनन्द गुप्ता(डाबर), रानू पोरवाल, सभासद पंकज मिश्रा, आदित्य पोरवाल, संजय अग्रवाल, दीपक सोनी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !