Tuesday , September 17 2024
Breaking News

औरैया,किराने की दुकान में लगी आग,नगदी सहित सामान जलकर राख

*औरैया,किराने की दुकान में लगी आग,नगदी सहित सामान जलकर राख*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा के दिबियापुर रोड पर महाविद्यालय के निकट एक किराने की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने जब रात में देखा तो शोर मचाया। किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखे 20 हजार रुपये व फ्रीजर सहित किराने का सामान जलकर राख हो गया।
थाना क्षेत्र के गांव गमनामऊ अटा निवासी श्याम किशोर फफूंद कस्बा के दिबियापुर रोड पर स्थित राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय के पास में मकान बनवाकर परिवार समेत रहते हैं। इसी मकान के अगले हिस्से में किराना की दुकान है। रात में दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे दुकान में रखे 20 हजार रुपये व सामान जलकर राख हो गया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !