Wednesday , October 9 2024
Breaking News

मैनपुरी कार के ऊपर ट्रक पलटने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत 

 

मैनपुरी कार के ऊपर ट्रक पलटने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत

, जिला मैंनपुरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां एक अनियंत्रित ट्रक एक कार के ऊपर पलट गया जिसमें दबने से दो लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य किया जारी लेकिन नही बच सकी कोई जान ।

वी0ओ0, थाना दन्नाहार क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मैनपुरी-इटावा मार्ग पर किरतपुर पुलिस चौकी के सामने बालू से भरा ट्रक कार के ऊपर पलट गया जिसके नीचे एक कार दब गई। कार में पति-पत्नी सवार थे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने जाम खुलवाया। वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद कटर से कार को काटकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी है। भीषण हादसे का मंजर देख लोग सहम गए ट्रक के नीचे दबी कार पूरी तरह दबकर पिचक कर कुचल गई। दोनों शव बुरी तरह कुचल गए।

 

 

 

 

 

 

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *