Tuesday , December 10 2024
Breaking News

IPL 2022: इस बार डुप्लेसिस-मैक्सवेल की जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सँभालते नजर आएँगे ये खिलाड़ी

आईपीएल 2022  की तैयारी तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीम संतुलित करने में जुट गई हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी आईपीएल 2022 के लिए बड़ी तैयारी की है.

आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं मेगा ऑक्शन  में 19 खिलाड़ियों को खरीदा है. आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी की बड़ी चुनौती ये है कि टीम किस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपेगी.

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में ही आरसीबी  के कप्तान विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद आरसीबी के लिए बड़ी चुनौती यह है कि टीम किस खिलाड़ी को नया कप्तान बनाए.

इस दौरान उनके बल्ले से 2935 रन भी निकले हैं. इसके अलावा फॉफ डुप्लेसिस के पास कप्तानी का भी अनुभव है. उम्मीद है कि डुप्लेसिस को टीम कप्तान बना सकती है.

ग्लेन मैक्सवेल  को भी आरसीबी की कप्तानी मिल सकती है. ग्लेन मैक्सवेल के पास भी आईपीएल  का लंबा अनुभव है. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल ने 97 मुकाबला खेलते हुए 2018 रन बनाया है.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *