Friday , May 3 2024
Breaking News

जसवंतनगर । महाशिवरात्रि पर गंगा नदी से काँवर भरकर भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाने के लिए कांवरियों के अनेक जत्थे क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से रविवार को श्रृंगिरामपुर के लिए रवाना हुए।

जसवंतनगर । महाशिवरात्रि पर गंगा नदी से काँवर भरकर भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाने के लिए कांवरियों के अनेक जत्थे क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से रविवार को श्रृंगिरामपुर के लिए रवाना हुए।

बताते हैं कि परंपरागत तरीके से शिवभक्त कांवरियों ने भगवान शिव के मंदिरों में पूजा आराधना की और भगवान शिव से , सकुशल गंगाजल लेकर उनको समर्पित किए जाने के लिए मनोकामना मांगी। जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने , कांवरियों को अलख बम- बम, बम-बम महादेव , बम-बम भोले आदि उदघोष गुंजायमान करते हुए रवाना किया।

कस्बे में जहां तालाब किनारे स्थित बड़े शिव मंदिर में कांवरियों ने भगवान शिव की आराधना की वही ग्राम केस्त स्थित धर्मशाला मैं शिव मंदिर के समक्ष माथा टेक कर कांवरियों ने भगवान शिव से मनोकामना पूर्ण करने के लिए आशीष मांगा। इन कांवरियों में महंत मुन्नालाल लालाराम मोंटी बीनू दुबे नितिन सूरज मनु ठाकुर शंकर अभिषेक शामिल है यह कांवरिया फर्रुखाबाद जिले में श्रृंगी रामपुर के समीप स्थित गंगा नदी से गंगाजल भरकर इटावा जनपद में सरसई नावर स्थित हजारी महादेव मंदिर में भगवान शिव को गंगाजल अर्पित करेंगे तत्पश्चात जसवंतनगर पहुंचकर शिव मंदिरों में गंगाजल से अभिषेक करेंगे।