Monday , December 9 2024
Breaking News

कानपुर आशा ने पति महेश त्रिवेदी के लिए किया घर-घर प्रचार

आशा ने पति महेश त्रिवेदी के लिए किया घर-घर प्रचार।

कानपुर ।जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है राजनीतिक दलो मे सक्रियता बढ़ती जा रही है निवर्तमान विधायक एवं भाजपा किदवई नगर विधानसभा से प्रत्याशी महेश चंद्र त्रिवेदी सुबह से देर रात तक घर घर जनसंपर्क कर रहे हैं। अब उनकी पत्नी ने भी चुनावी कमान संभाल ली है। वे प्रत्याशी महेश के पिछले 5 वर्षों के कामों के साथ-साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को जनता खासकर महिलाओं को गिना रही है।
पूर्ण रूप से ग्रहणी भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी की पत्नी आशा त्रिवेदी भी घर के चौके चूल्हे से बाहर निकल कर चुनावी मैदान में आ डटी है ।बुधवार को आशा ने किदवई नगर की बाबूपुरवा कालोनी में भाजपाइयों के साथ घर घर जनसंपर्क किया और खासकर महिलाओं से मिलकर समर्थन की अपील की। महिलाओं ने भी उन्हें हाथों हाथ लिया और उन्हें गले लगा कर व फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। आशा त्रिवेदी के साथ चल रही महिलाए भी उनका साथ पाकर जोश से लबरेज दिखी। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जय महेश- तय महेश के जोरदार नारे बुलंद किए। आशा त्रिवेदी ने कहा कि वह भाजपा प्रत्याशी की जीत के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त है ।केवल उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए वे मतदाताओं से मिल रही है। आशा ने कहा कि वे पति द्वारा पिछले 5 वर्षों में विधायकी के दौरान किए गए जन सेवा के कार्यों से पूर्णताः संतुष्ट है ।उनके व मोदी एवं योगी की डबल इंजन की सरकारों द्वारा गरीब, वंचित एवं महिलाओं के लिए किए गए ऐतिहासिक जन कल्याणकारी कार्यों से इस विधानसभा से भाजपा की अबकी ऐतिहासिक रिकार्ड तोड़ जीत होगी ।उन्होंने कहा कि महिलाओ का भी मानना है कि वे जितना इस सरकार में अपने को सुरक्षित महसूस करती है उतना अन्य सरकारों में नहीं। दलित, वंचित, पिछड़े ,नौजवान सभी इस सरकार द्वारा लागू की गई जनहित की योजनाओं से खुश है ।हर तरफ मोदी योगी व कमल की चर्चा है। जनसंपर्क में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता त्रिपाठी, प्रकाश वीर आर्य, मंडल अध्यक्ष गिरीष बाजपेयी,शम्मी भल्ला,रोहन कपूर,राजेश श्रीवास्तव, जसपाल भगत,दिव्यांशु बाजपेयी,आशा फेरवानी,रणविजय सिंह राठौर,चन्द्र कान्ता गेरा,शालू आर्या,अर्चना पाण्डेय,सरिता श्रीवास्तव, मुस्कान आर्य,रोहित शुक्ला आदि थे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *