Published By : Sanjay Sahu
चित्रकूट : चित्रकूट के मानिकपुर ब्लाक में पानी के नाम पर धन निकासी का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है गर्मी आते ही पाठा में पानी की दिक्कत ग्रामीणों को सताने लगती है और इसी का फायदा उठाकर प्रधान और सचिव हैंडपंप रिबोर और मेंटेनेंस दिखाकर लाखों रुपए हड़प जाते हैं इतना ही नहीं जिस जगह पर हैंडपंप नहीं है वहां भी हैंडपंप दिखाकर मरम्मत का पैसा निकालते रहते हैं।
ताजा मामला मानिकपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कैलहा के मजरा कोलान का है गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 30 परिवारों के बीच एक हैंडपंप लगा हुआ है वह भी 10 सालों से खराब है कोलान गांव के लोग बोर का पानी पीने के लिए मजबूर है और दूरदराज से छोटे-छोटे बच्चों के साथ पानी पीने के लिए दर-दर भटकते हैं इतना ही नहीं खाट में बैठकर जिस पानी को नहाते हैं उसी पानी से कपड़ा भी होते हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय प्रधान ने कहा था कि हैंडपंप हम बनवा देंगे बस एक बार जितवा दो अब जीतने के बाद ना तो प्रधान दे रहा ध्यान और और ना ही कोई बड़ा अधिकारी इसकी पड़ताल के लिए हम खंड विकास अधिकारी मानिकपुर धनंजय सिंह के पास गए तो पता चला की कैलहा ग्राम पंचायत में 19 हैंडपंप लगाए गए हैं जिसमें से 15 हैंडपंप में पानी आ रहा है और चार खराब पड़े हैं जिन 15 हैंडपंप में पानी आ रहा है उनमें कोलान गांव में दो हैंडपंप हाल ही में कागज में चालू दिखाए गए हैं ।
जबकि मौके पर ग्रामीणों ने टीवी चैनल के पत्रकारों को बताया कि यहां एक हैंडपंप है वह भी आज 10, 15 साल से खराब है प्रधान से कई बार इसकी गुहार लगाई गई लेकिन जीतने के बाद हमारे बीच प्रधान कभी नहीं आया अब समस्या यह है कि प्रधान महिला खुद तो घर मे रहती है और प्रधानी और 10 सालों से उसका पति चला रहा इतना ही नही स्कूल में बना पंचायत भवन भी कभी नही खुलता मौके पर हम पर सुबह जब हम साढ़े 10 बजे पहुंचे तो ताला लटका मिला जबकि सरकार ने लाखों का बजट खर्च कर गाँवो में पंचायत भवन बनवाया है साथ ही हर साल पंचायत भवन के रख रखाव के लिए धन भी जारी किया जाता है ।
गांव में किसी को कोई समस्या है तो प्रधान पति शिवभवन ही मिलता है असली प्रधान कमला देवी नही।