Thursday , May 2 2024
Breaking News

मन्दाकिनी स्वछ तो जीवन स्वस्थ : आशीष सिंह



Sanjay Sahu


चित्रकूट : पहाड़ी ब्लाक के ग्राम- कुशेली में मां मंदाकिनी ज़ी की पूजा-अर्चना कर “नदी अस्त्तित्व बाचाव अभियान”के तहत् पैदल यात्रा कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें प्रमुख मांगों को लेकर चिंतन व चर्चा की गई प्रमुख मांग।



1- चित्रकूट जनपद की सभी नदियों में बने चेकडैमों को तोड़कर फाटा लगाया जाए जिससे सिल्ट सफाई हो सके और नदी के सोते खुलें व नदियां जीवित हो सकें।

2- जनपद-चित्रकूट कि सभी नदियों के दोनों किनारों को सरकार के द्धारा सीमांकन हो।



3- जनपद-चित्रकूट के सभी नदियों में जो गांव व सहर में गंदे नाली व नाले सीधे छोड़े जा रहें हैं उनको तत्काल प्रभाव से रोका जाए सरकार के द्वारा जिससे नंदियों का पानी स्वक्ष रहें। इस नदियां अस्त्तित्व बाचाव अभियान के तहत् पैदल यात्रा कर ग्राम कुशेली के सैकड़ों जनता-जनार्दन के साथ उक्त मांगों पर विचार विमर्श किया गया एवं जन-जागरूकता किया गया इस अवसर पर ग्राम-कुशेली के प्रधान सुधीर सिंह, ग्राम लोहदा प्रधान शिवगोपाल श्रीवास, अरूण कुमार पाण्डेय, त्रिभुवन सिंह , नीलम सिंह, पुष्पराज सिंह,गोलू सिंह, विकास महाकाल,प्रकाश सिंह, आशा पांडेय,सोनामती, राजरानी, सोनिया,लल्लू प्रजापती ,अनीता, फूलचंद्र,चुनना, बलवीर सिंह, शिवकुमार, राघवेन्द्र सिंह,सरजो यादव, त्रिभुवन सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।