Thursday , September 19 2024
Breaking News

राजस्व कैंप में 10 दिन में भूमि से जुड़े 13,000 से अधिक मामले निष्पादित


रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

हाजीपुर : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर वैशाली जिला के सभी पंचायत में पांच जुलाई से लगाए जा रहे राजस्व कैंप में अभी तक 13,000 से अधिक मामलों का निबटारा किया जा चुका है।
मालूम हो कि दाखिल खारिज, परिमार्जन, भूमि विवाद, अतिक्रमण आदि से जुड़े कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया।

रेवेन्यू कैम्प में किया जा रहा है। ये कैंप सभी अंचलों के सभी पंचायत हल्का में 18 जुलाई तक चलेगा।वैशाली के विभिन्न पंचायत हल्का में लगाए गए राजस्व कैंप में 15 जुलाई तक भूमि से जुड़े  13,187  मामलों का निबटारा हो चुका है।

इसमें आधार सीडिंग के 11674, दाखिल खारिज के 845 ,अभियान बसेरा अंतर्गत भूमि सर्वेक्षण के 153,  परिमार्जन के 435 और भूमि विवाद के 44 मामलों का निष्पादन शामिल है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !