खेत के कचरे में मिली नवजात, मानवता शर्मसार… पुलिस ने बचाई मासूम की सांसें

Report By : संजय साहू चित्रकूट
चित्रकूट : पहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ओरा में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गांव के एक खेत में कचरे के ढेर के बीच एक नवजात बच्ची मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ठंड और बेबसी के बीच पड़ी मासूम की कमजोर चीख ने मानो समाज की संवेदनाओं पर सवाल खड़े कर दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने जन्म लेते ही इस नन्हीं बच्ची को खेत में कचरे के ढेर में फेंक दिया। जिस समय उसे मां की गोद की गर्माहट और सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, उसी समय उसे मौत के हवाले करने की कोशिश की गई। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर जब कचरे के ढेर से आती हल्की आवाज पर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना पहाड़ी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता से बच्ची की जान बच सकी। इसके बाद उसे प्राथमिक देखभाल के लिए भेजते हुए चाइल्डलाइन जनपद चित्रकूट की टीम को सौंप दिया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज और देखभाल की जा रही है।

क्षेत्राधिकार राजापुर राजकमल ने बताया कि नवजात की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। चाइल्डलाइन और मेडिकल स्टाफ के साथ समन्वय बनाकर बच्ची को हर संभव चिकित्सा सुविधा और संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बच्ची को कचरे में फेंकने वाले व्यक्ति की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था बल्कि समाज की संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस का कहना है कि दोषी को जल्द ही चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





