खनिज अधिकारी को वाहन स्वामी से इंट्री मांगना पड़ा मंहगा न्यायालय ने F.I.R करने के दिए आदेश

रिपोर्ट : संजय साहू


चित्रकूट : पीड़ित वाहन स्वामी विकास उपाध्याय पुत्र स्व0 विजय शंकर उपाध्याय निवासी भौंरी थाना रैपुरा द्वारा न्यायायल में दिए गए आवेदन में खनिज अधिकारी चित्रकूट सुधाकर सिंह, कपिलदेव कुशवाहा,सरकारी गनर वा तीन वर्दीधारी अज्ञात होमगार्डों के विरुद्ध जबरिया गाड़ी रोककर,इंट्री जमा कराने को लेकर गाली गालौच,मारपीट, कर मोबाइल वा नगदी छीनने का आरोप लगाया गया है, जिस पर न्यायालय द्वारा कर्वी कोतवाली को नामजद प्रथम सूचना दर्ज कर विवेचना करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button