Friday , May 17 2024
Breaking News

जसवंतनगर:बीआरसी सभागार में आयोजित जेंडर इक्विटी कार्यशाला के तहत दिया लिंग भेद पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

जसवंतनगर:बीआरसी सभागार में आयोजित जेंडर इक्विटी कार्यशाला के तहत दिया लिंग भेद पर एक दिवसीय प्रशिक्षण, ब्लाक क्षेत्र में स्थित स्कूलों के प्रधानाध्यापक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बलॉक संसाधन केंद्र पर जेंडर इक्विटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लिंग भेद को समाप्त पर समाज में समानता का अधिकार प्रदान करना है। कार्यशाला में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नारी चौपाल का आयोजन के विषय में जानकारी दी गई। इससे समाज में बालक बालिका भेदभाव समाप्त कर सभी ‍बालक- बालिका को खाना-पीना खेलकूद व पढ़ाई के समान अवसर प्रदान करना है। जो बालिका विद्यालय नियमित आती हैं, विद्यालय व घर पर पढ़ाई पर अपना पूरा समय देती हैं उसकी माता को सम्मानित करना। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में ट्रेनर विनय तिवारी, संजीव चतुर्वेदी व अन्य द्वारा कार्यशाला में बताए विषय को ध्यान पूर्वक सुनने समझने तथा इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पूरे मनोयोग से जेंडर इक्विटी की कार्यशाला में पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सहायक लेखाकार विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो: बीआरसी में आयोजित कार्यशाला