Friday , November 22 2024
Breaking News

प्रभु कामतांनाथ ने बुलाया मेरा सौभाग्य मैं जनता के काम आया : महान

Report By : Sanjay Sahu, Chitrakoot


चित्रकूट : जिला पूर्ति अधिकारी विरेंद्र कुमार महान को सेवानिवृत होने पर बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
हमीरपुर के जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश शुक्ला ने कहा कि हमने एक साथ मिलकर काम तो नही किया लेकिन जहां भी जरूरत पड़ी उनका मार्गदर्शन मिलता रहा। अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि महान ने कामता नाथ की नगरी में अपना उस वक्त अहम योगदान दिया जब दुनिया कोरोना काल से कराह रही थी ।चाहे वह प्रधानमंत्री कार्यक्रम रहा हो या मुख्यमंत्री आगमन का कार्यक्रम। महान हर जगह अपना योगदान बहुत जिम्मेदारी से निभाते रहे। महान के मन में भगवान कामतानाथ के प्रति भी बहुत आस्था रही, जिससे हर दिन भगवान की परिक्रमा भी करते रहे। शायद यही कारण रहा कि इन्होंने इतनी लंबी सेवा जनपद में दी।


पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि शासकीय पदों में रहते हुए व्यक्ति के साथ कई समस्याएं आती हैं लेकिन कभी उनसे हार नही मानना चाहिए बल्कि उसे समय मे पूरा कर एक मिसाल कायम करना चाहिए। उन्होंने महान को सक्रिय राजनीति में आने का निमंत्रण भी बातों बातों में दे दिया।

महान ने कहा कि वह इस जनपद में आकर अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हैं कि भगवान कामता नाथ ने यहां सेवा के लिए बुलाया। कहा कि यहां तो वही आते है जिनको प्रभु श्री राम बुलाते है बिना उनके मर्जी के कुछ नही होता। शायद मेरी सेवा सरकारी सेवा का परिणाम ही है जो आज मैं 19 माह तक भगवान के चरणों मे आकर यहां सेवा की।


इस मौके पर उनके साथ पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, कोटेदार संघ एसोसिएशन, गैस एजेंसी संघ एसोसिएशन, सहित उनके कार्यकाल सहयोगी रहे, संजय मिश्रा, दिलीप कुमार, कृपाशंकर द्विवेदी, अनुज पटेल, प्रदीप त्रिपाठी, अजय कुमार वर्मा, जितेंद्र कुशवाहा,अरविंद गुप्ता, आनन्द कुमार श्रीवास्तव, छेदीलाल, शिबू सिद्दकी, विपिन कुमार सहित सैकड़ों जनपद के राशन विक्रेता मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम संचालन में केशव शिवहरे की भूमिका अहम रही।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *