औरैया,सुदिति ग्लोबल में प्री प्राइमरी के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता हुई
औरैया। शहर के सुप्रसिद्ध विद्यालय सुदिति ग्लोबल एकेडमी में प्री- प्राइमरी बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें बच्चों को विभिन्न तरीकों की रेस कराई गई। विद्यालय की प्रिंसिपल नीलम आनंद के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। प्री प्राइमरी के बच्चों ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया एवं बढ़-चढ़कर प्रतिभाग भी किया ।जिसमें लेमन रेस में प्रथम स्थान सास्वत मिश्रा , द्वितीय स्थान अभय शुक्ला, तृतीय स्थान खनक गौतम ने प्राप्त किया। बैलून रेस में प्रथम स्थान विराज गुप्ता, द्वितीय स्थान प्रद्युम्न सिंह ,तृतीय स्थान वेदांत मिश्रा ने प्राप्त किया। थ्री लेग रेस में प्रथम स्थान उद्धव मिश्रा ,शिव कमल सिंह द्वितीय स्थान व यशोंनंदन तिवारी,यश पटेल तृतीय स्थान व सिद्धांत द्विवेदी चतुर्थ स्थान रिद्धि यादव और सिद्धि पोरवाल ने प्राप्त किया। फ्रोग् रेस में प्रथम स्थान एलकेजी कक्षा के चिराग, द्वितीय स्थान आर्यमान , तृतीय स्थान आयुष सोनी रसिक ने प्राप्त किया। नर्सरी कक्षा के खाओ और भागो रेस में प्रथम स्थान शिवांश, द्वितीय स्थान ख्यात, तृतीय स्थान अबू बाल जी और महेश ने प्राप्त किया । शूज एंड सॉक्स में प्रथम स्थान दिव्या शुक्ला, द्वितीय स्थान शौर्य ,तृतीय स्थान यशवंत ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, प्री प्राइमरी की कोऑर्डिनेटर अनुराधा गुप्ता ,उपासना पाठक दीपा तिवारी, नीतू यादव, शिल्पी विश्नोई, बेबी तोमर, सरोज शर्मा, सौम्या नेवी एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया