रिपोर्ट : सलमान खान
रामपुर : सीडीओ नन्द किशोर कलाल द्वारा ग्राम पंचायत धमोरा में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित कराए गए प्रगति मॉल का निरीक्षण किया गया। लखनऊ-बरेली हाइवे पर ग्राम पंचायत के खाली पड़े प्लाट पर अतिक्रमण को रोकने और ग्राम पंचायत की सम्पत्ति को रचनात्मक एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बिना किसी वित्तीय सहायता के प्रगति मॉल का निर्माण कराया गया है। रामपुर सीडीओ नन्द किशोर कलाल ने निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान को मॉल की नियमित एवं अच्छी तरह साफ-सफाई कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
मार्केट के ओर से एन्ट्री गेट के पास की दुकानों की फुटपाथ पर टाइल्स लगाए जाएं। मॉल में दुकानें आवंटित की जा चुकी है एन्ट्री गेट के पास कॉर्नर की दुकान में आवंटी द्वारा कपड़ा की दुकान की गई है, जानकारी करने पर दुकानदार द्वारा बताया गया कि पहले उसकी दुकान दूसरी जगह थी वहाँ की तुलना में मॉल में अधिक बिक्री हो रही ळे प्रगति मॉल में कपड़े की दुकान के अलावा लाल पैथ लैब, मोबाइल रिपेयर आदि की दुकानें संचालित हैं। मॉल में जगह-जगह गन्दगी होने के कारण मक्खियां उड़ती दिखाई दीं, जिस पर रामपुर सीडीओ नन्द किशोर कलाल द्वारा खंण्ड विकास अधिकारी को ठीक प्रकार से साफ-सफाई कराने और मक्खियों की रोक-थाम की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।
मॉल की छत पर सोलर प्लान्ट लगा पाया गया। पूंछने पर प्रधान द्वारा बताया गया कि इससे पानी की मोटर पंखे आदि चलाए जाते हैं और कुछ दुकानदारों द्वारा अपने अलग सोलर पैनल लगा लिए हैं। रामपुर सीडीओ नन्द किशोर कलाल द्वारा दो दुकानों के बीच की दीवार को तोड़कर बड़े हॉल में लाईब्रेरी की स्थापना कराए जाने और मैन सड़क से मॉल में एन्ट्री गेट पर चाट-पकौडे आदि के स्टॉल बनाकर आवंटित कराने के लिए खंण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मिलक खंण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम पंचायत धमोरा के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।