पिता की 10वी पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रो पड़ी हिना खान, पोस्ट शेयर कर कहा-“बाबा मैं तेरी मल्लिका…”

क एक्ट्रेस हिना खान का नाम भी शामिल है। हिना अपने पिता असलम खान के बेहद करीब थी यही वजह है कि उनके जाने के बाद एक्ट्रेस हर पल उन्हें याद करती है।
वहीं अब हिना ने पिता की 10 महीने की पुण्यतिथि पर याद किया। हाल ही में हिना ने पिता के नाम खास पोस्ट शेयर किया। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ दो तसवीर पोस्ट की।
हिना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना रही हैं। अब उनकी टीम हैंडल करेगी और उनके नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी देगी। ऐसे में एक बार फिर से हिना खान को अपने पिता की याद सता रही है।
उन्होंने अपने पापा को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना अपने परिवार के साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं।
पहली तसवीर में उनके पिता एक्ट्रेस का हाथ थामे समन्दर किनारे चल रहे हैं। दूसरी फोटो में पूरा परिवार नजर आ रहा है. हिना ने इसके कैप्शन में लिखा- बाबा मैं तेरी मल्लिका.. टुकड़ा हूं तेरे दिल का..इक बार फिर से दहलीज पार करादे।